Gurugram News Network – रेज़ांगला के 49वें दिवस से पहले जो इस विषय पर एक फिल्म बनाने का विचार पिछले डेढ़ साल से चल रहा था, उसी को लेकर प्रतिनिधि मंडल मुंबई में कुछ डायरेक्टर/प्रोड्यूसर से चर्चा कर रहा है । हालांकि इसके ऊपर पहले भी तीन-चार मीटिंग्स हो चुकी है पर इस बार मुंबई में आकर रेज़ांगला शहीद फाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल, प्रोड्यूसर/डायरेक्टर के संपर्क में उनसे 3-3 घंटे की मीटिंग करके एक एक पहलू पर चर्चा की गई हैं, कि कैसे कैसे इस मूवी को बनाया जाए । क्योंकि यह मूवी मल्टीस्टारर मूवी होगी जिसमें आठ वीर चक्र और एक परमवीर चक्र के रोल को निभाने के लिए अलग-अलग अभिनेता-अभिनेत्री लेने पड़ेंगे ।
अहीरवाल की माटी से यह विषय जुड़ा हुआ है इसलिए इस पर शहीद कल्याण फाउंडेशन के संयोजक डॉ टी सी राव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुम्बई में पिछले 3 दिन से कैंपिंग कर रहा है । डायरेक्टर/प्रोड्यूसर को प्रेजेंटेशन भी दी गई है, जो हाल ही में कमांडर कुलप्रीत यादव द्वारा लिखी गई किताब दी बैटल ऑफ रेज़ांगला से भी मटेरियल लिया जायेगा जो की काफी शोध करने के बाद लिखी गयी है ।
18 दिसंबर को रक्षा मंत्री रेजांगला युद्ध स्मारक चुशूल में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए जा रहे हैं उस विषय पर भी चर्चा हुई कि किसी तरह और एक स्मारक बनाने की तैयारी चल रही है । हमें डर था कि कहीं न कहीं ओरिजिनल जो हमारा युद्ध स्मारक है और जो वहां पर पट्टी लगी हुई हैं “वीरों में अति शूरवीर वीर अहीर” एवं “अहीर धाम 0 किलोमीटर”, उनको कही भारतीय सेना या रक्षा मंत्रालय बदलाव ना करें । इसके लिए भी डॉ. टीसी राव, संयोजक, रेज़ांगला शहीद फाउंडेशन ने 13 कुमाऊं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमित मलिक से, कुमाऊं रेजिमेंट के कर्नल ऑफ द रेजिमेंट लेफ्टिनेंट जनरल कलिता साहब, तथा कुमाऊं रेजिमेंट के सेवनिर्वित वरिष्ठ अधिकारिओ से अपनी चिंता व्यक्त की और उनसे आश्वासन लिया कि उस स्मारक के किसी भी पहलू को नुकसान या कोई बदलाव नहीं किया जायेगा ।
रेज़ांगला युद्ध स्मारक के साथ में एक मेजर शैतान सिंह ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा साथ मे एक हीरो गैलरी भी बनाई गई हैं, जिसमें गलवान घाटी में जो एक आफिसर और 19 जवान हमारे शहीद हुए थे 2020 मई में उनको मान सम्मान देने के लिये वहां पर एक अलग विक्ट्री स्तम्भ बनाया गया है । रेज़ांगला के शहिदों के मान सम्मान को और बढ़ाने के लिए, उस क्षेत्र को और प्रसिद्ध करने के लिए ताकि उस पर सैलानी जाये और अपनी श्रद्धांजलि दे, उसके लिये भारत सरकार ने प्रयास किये है ।
हम रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी का, जनरल नरवाणे साहब का जो चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ है उनका धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमारे अहीर धाम “रेज़ांगला” की युद्ध स्मारक को चार चांद लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है । हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द से जल्द मूवी बनकर के हम देशवासियो के सामने वीर अहीर रण बांकुरे की बहादुरी के बलिदान को सब के सामने प्रस्तुत किये जायेगा ताकि अहिर कोम के प्रति लोगों के दिल में और मान सम्मान बढ़े और हमारे जो एक मुद्दा है अहीर रेजिमेंट का उसको भी मजबूती मिले ।
यह बाते डॉ टी सी राव ने फोन के उपर बताई है तथा रेजांगला मूवी के लिए पटकथा लेखन का काम शुरू होने वाला है। जिसमे सत्यवीर नाहड़िया द्वारा लिखा गया आलहा के अंश भी समलित किये जायेंगे।