Gurugram News Network – गुरुग्राम के वजीराबाद तालाब में जल्द ही लोग बोटिंग का आनंद ले सकेंगे। इसका जीर्णोद्धार का काम अंतिम चरण में चल रहा है। ग्रिल लगाए जाने के बाद इसे टूरिस्ट हब के रूप में विकसित करने की योजना को अंतिम रूप देने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण इसे लीज पर देगा। इसके बाद यहां बोटिंग सहित कई गतिविधियों को शुरू किया जाएगा ताकि इसे टूरिस्ट हब के रूप में विकसित किया जा सके।
दरअसल वजीराबाद तालाब काफी लंबे समय से लोगों के लिए कूड़ाघर बन गया था। लुप्त हो रहे तालाबों को ढूंढकर GMDA ने इनके जीर्णोद्धार का काम शुरू किया। इसमें वजीराबाद और सिकंदरपुर के तालाब काफी बड़े थे जिन पर हुए अतिक्रमण को हटाते हुए GMDA ने इनका जीर्णोद्धार किया और सीवर का शोधित पानी भरकर इन्हें पुर्नजीवित कर दिया।
वजीराबाद तालाब को टूरिस्ट एट्रेक्शन के रूप में विकसित करने की योजना बनाकर इस तालाब के चारों और बैठने की व्यवस्था किए जाने के साथ ही कैफेट एरिया बनाने और टूरिस्ट को ज्यादा से ज्यादा यहां बुलाने के लिए बोटिंग शुरू किए जाने की योजना बनाई गई है। इसके अलावा यहां कई अन्य गतिविधियां भी शुरू की जाएंगी ताकि टूरिस्ट ज्यादा से ज्यादा यहां पहुंच सके।GMDA की प्रवक्ता नेहा शर्मा ने बताया कि तालाब को पुर्नजीवित कर दिया गया है। इसके चारों ओर ग्रिल लगाए जाने का टेंडर किया जा रहा है। इसके बाद इसे लीज पर देकर टूरिस्ट एट्रेक्शन पॉइंट बनाया जाएगा।