वीडियो बनाने के विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष
Gurugram News Network – गांव कासन में वीडियो बनाने को लेकर हुआ विवाद एक खूनी संघर्ष में बदल गया। वीडियो बनाने से रोकने पर एक परिवार ने न केवल युवक को रोक पीटा बल्कि बीच बचाव में आए पीड़ित के परिवार को भी पूरी तरह से पीट-पीटकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव कासन के रहने वाले नरेश कुमार ने बताया कि उसकी परचून की दुकान है। 13 जुलाई की रात को वह दुकान के सामने टहल रहा था तभी पड़ोस में रहने वाला जोगिंदर और उसका मौसेरा भाई नवीन समेत दो आदमी उसका रास्ता रोकने लगे। जोगेंद्र मोबाइल से वीडियो बनाने लगा और अश्लील बातें करने लगा। मना करने पर जोगिंदर ने उससे मारपीट शुरू कर दी। जब वह बचकर अपने घर की तरफ भागने लगा तो जोगिंदर के परिवार वाले भी मौके पर आ गए जिन्होंने उसे घर में घुसने से पहले ही रोक लिया और उस पर लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया। शोर सुनकर जब नरेश के परिवार वाले घर से बाहर निकले तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके घर पर पथराव भी किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जोगिंदर समेत नवीन, प्रीति, मीना, धन्नो व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।