शहर

गुरुग्राम ज़िला परिषद चुनावों में BJP को झटका, 10 में से सिर्फ 4 सीट जीत पाई

Gurugram News Network – गुरुग्राम जिला परिषद के चुनावों में इस बार बीजेपी को झटका लगा है। 10 सीटों पर हुए चुनाव में महज 4 भाजपा प्रत्याशी ही विजयी हो पाए हैं। शेष छह सीटों में से चार प्रत्याशी जननायक जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी थे जबकि दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। 

गुरुग्राम में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती रविवार को संपन्न हुई। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान ने बताया कि जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में मतगणना का कार्य सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।  

वार्ड 1 से बीजेपी उम्मीदवार ओमप्रकाश 1450 वोटों से जीते। ओमप्रकाश को कुल 4119 वोट मिले हैं। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार को 2669 वोट मिले। वार्ड 2 से बीजेपी उम्मीदवार पुष्पा देवी  3500 वोट से जीती। पुष्पा देवी को कुल 6862 वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रही बसपा की उम्मीदवार मधुबाला को 3436 वोट मिले। वार्ड 3 से जजपा समर्थित उम्मीदवार श्रीभगवान 548 वोटों से विजयी रहे। उन्हें कुल 4829 वोट मिले हैं। जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार खजान सिंह को 4281 वोट मिले हैं। वार्ड 4 से  जजपा समर्थित उम्मीदवार मनोज कुमार ने जीत दर्ज कराई। मनोज को कुल 9612 वोट मिले हैं। इनके टक्कर में बीजेपी के उम्मीदवार मनीष ने 8224 हासिल किए हैं।

वार्ड 5 से बीजेपी उम्मीदवार ऋतु यादव ने 5348 वोट से जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार सोनिया को 301 वोट से हराया, सोनिया को कुल 5047 वोट मिले हैं। वार्ड 6 से जजपा समर्थित उम्मीदवार नवीन 4463 वोट पाकर विजेता बने वहीं निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार दूसरे स्थान पर रहे उन्हें 4385 वोट मिले हैं।

वार्ड 7 से विजेता रही बीजेपी प्रत्याशी अंजू रानी को कुल 6550 वोट मिले हैं। वहीं दूसरे स्थान पर रही पिंकी को 4482 वोट मिले हैं। वार्ड 8 से निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल ने जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय उम्मीदवार जीतराम को 1133 से मात दी। यशपाल को कुल 8580 वोट मिले हैं जबकि जीतराम को 7447 वोट मिले हैं।

वार्ड 9 से जजपा समर्थित उम्मीदवार दीपाली 7928 वोट पाकर विजयी रही जबकि भाजपा प्रत्याशी मधु को 6148 वोट मिले। दीपाली चौधरी जजपा के वरिष्ठ नेता दीपचंद चेयरमैन की पुत्री हैं। वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय उम्मीदवार संजू ठाकरान 3752 वोट से विजयी घोषित हुई उन्हें कुल 8342 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी पूनम 4590 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही। 

सारवान ने बताया कि पंचायत समिति और जिला परिषद के लिए खंड के हिसाब से अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए थे। जिला परिषद के लिए परिणाम सुबह 11 बजे से आने शुरू हो गए थे। जबकि पंचायत समिति के परिणाम दोपहर 2 बजे के बाद आने शुरू हुए। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में मतों की गिनती होने के उपरांत सफल अभ्यर्थियों को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव द्वारा विहित प्रपत्र में प्रमाण पत्र भरकर दिया गया। जबकि जीते हुए सभी पंचायत समिति सदस्यों को संबंधित खंड के एसडीएम द्वारा बारी-बारी से प्रमाण पत्र दिया गया।    

Manu Mehta

मनु मेहता साल 2008 से गुरुग्राम में पत्रकारिता से जुड़े हैं । मनु मेहता ने टोटल टीवी न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की । इस सफर के दौरान न्यूज़ एक्सप्रेस चैनल में हरियाणा स्टेट हेड के तौर पर कार्य किया । मनु मेहता न्यूज़ 24, टीवी9 भारतवर्ष, ANI न्यूज़ एजेंसी एमएच1 न्यूज चैनल, जनता टीवी में काम कर चुके हैं । फिलहाल मनु मेहता गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क में बतौर सीईओ कार्यरत हैं

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker