सरसो की फसल को विषैला पदार्थ डालकर किया नष्ट, केस दर्ज
Gurugram News Network – मोकलवास में सरसो की फसल पर विषैला पदार्थ डालकर नष्ट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने यह आरोपी राहुल गैंग के सदस्यों पर लगाया है। आरोप है कि उन्होंने रात को कुत्ते भौंकने के दौरान जब घर से बाहर निकलकर देखा तो राहुल गैंग के सदस्य गाड़ी लेकर उनके खेत की तरफ जा रहे थे। सुबह जब वह खेत में पहुंचे तो उनकी फसल पर विषैले पदार्थ का छिड़काव किया जा चुका था। आारोपियों द्वारा पी गई बीयर की बोतलें भी यहां बरामद हुई हैं। बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोकलवास के रहने वाले रमेश चंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 15 नवंबर की रात को उनके घर के बाहर कुत्ते भौंक रहे थे तो उन्होंने बाहर निकलकर देखा। इस दौरान पाया कि राहुल गैंग के तीन सदस्य उनके खेतों की तरफ कार से जा रहे हैं। जब उन्होंने सुबह खेत की तरफ जाकर देखा तो सरसो की फसल पर विषैले पदार्थ का छिड़काव किया गया था। यहां बीयर की बोतलें व रासायनिक पदार्थ की शीशी मिली। उन्होंने पाया कि फसल सड़नी शुरू हो गई है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि मई महीने में भी आरोपियों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया था। तब आरोपियों ने ज्वार की फसल को नष्ट किया था। जून महीने में यह आरोपी हथियारों से लैस होकर उनके घर के बाहर लूट के इरादे से आए थे, लेकिन इनकी योजना सफल नहीं हो सकी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। उन्होंने पहले भी जमालपुर चौकी पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गिरोह के सदस्य प्रदीप बाल्मिकी, लंगड़ा, रिंकू, ने वारदात को अंजाम दिया है।
इनके खिलाफ पहले भी करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। अब बिलासपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही मामले में तथ्य सामने आएंगे जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।