Gurugram News Network – फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाइक ट्रांसफर करवाने व नंबर बदलवाने का मामला सामने आया है। एसडीम स्टाफ ने जांच के दौरान जब दस्तावेज फर्जी पाए तो इसकी शिकायत सोहना शहर थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोहना एसडीएम कार्यालय के स्टाफ टीकाराम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया लकी नाम के युवक ने अपने वाहन का कुछ समय पहले लोन कैंसिल कराया था। दस्तावेज जमा कराने के बाद जब इसका लोन काट दिया गया तो अब उसने अपने वाहन का नंबर बदलने व वाहन का ट्रांसफर करवाने की फाइल एसडीम कार्यालय में जमा कराएं। इसमें लोन से संबंधित दस्तावेज भी शामिल थे।
फाइल को पास करने से पहले जब इसमें लगे दस्तावेजों की जांच की गई तो इसमें लोन से संबंधित दस्तावेज फर्जी पाए गए। इस पर उन्होंने शहर सोहना थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।