हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका: छह बार विधायक रहे कैप्टन अजय यादव ने पार्टी को कहा अलविदा
Oct 17, 2024, 19:45 IST
Gurugram News Network - हरियाणा में कांग्रेस (Congress) को एक बड़ा झटका लगा है। दक्षिणी हरियाणा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव (Captain Ajay Singh Yadav) ने गुरुवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा (Resigns from Congress) दे दिया है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस्तीफा देने की जानकारी कैंप्टन ने एक्स पर पोस्ट कर दी। कैप्टन ने कहा कि इस्तीफा देने का यह निर्णय वास्तव में कठिन निर्णय था, जिनके साथ मेरे परिवार का 70 वर्षों का जुड़ाव था। क्योंकि मेरे पिता स्वर्गीय राव अभय सिंह 1952 में विधायक बने थे और उसके बाद मैंने पारिवारिक परंपरा को जारी रखा, लेकिन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के बाद मेरे साथ खराब व्यवहार करने के लिए पार्टी आलाकमान से मोहभंग हो गया है। इसी साल के फरवरी महीने में पूर्व वित्त एवं सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय यादव के कांग्रेस से नाराज होने के खबर सामने आई थी। वे हरियाणा कांग्रेस में अपनी अनदेखी से नाराज थे। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए यह कहते हुए आवेदन भी नहीं किया था कि वे पार्टी के सीनियर नेता हैं। उन्हें आवेदन करने की जरूरत नहीं है। यदि पार्टी को लगता है कि उनकी उपयोगिता है तो वह उन्हें चुनाव लड़वा सकती है अन्यथा वे स्वयं आगे होकर आवेदन नहीं करेंगे। बता दें कि हाल में ही कांग्रेस को हरियाणा में हार का सामने करना पड़ा है। कांग्रेस को हरियाणा में 90 सीटों में से सिर्फ 37 पर जीत मिली, जबकि भाजपा ने 48 सीटों पर कब्जा करके पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। वहीं, गुरुवार (17 अक्टूबर) को नायब सिंह सैनी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।