Gurugram News Network

वायरल

Bhojpuri New Song: ‘कमर छतरी’ गाने में रक्षा गुप्ता की कलाई पकड़ बाहों में भरने लगे खेसारी लाल, वायरल हुआ Video

Bhojpuri New Song: भोजपुरी सिनेमा के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक नया गाना इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। खेसारी का नया गाना ‘कमर छतरी’ रिलीज होते ही छा गया है। उनके फैंस इस गाने को कापी पसंद कर रहे है। यहीं वजह है कि इस गाने में महज 7 दिन में ही 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Khesari Lal का नया गाना वायरल
इस म्‍यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव और रक्षा गुप्‍ता की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर अपना जादू चला रही है। गानें में दोनों मियां-बीवी के किरदार में हैं। वीडियो में आप देखेंगे खेसारी लाल रक्षा गुप्‍ता के पीछे पड़े हैं।

यहां देखें वीडियो…

वह कभी उन्‍हें अपनी बांहों में भरते हैं, तो कभी उनकी कलाई मरोड़ते हैं। रक्षा गुप्‍ता उनसे छिटककर दूर भागती हैं। खेसारी पूछते हैं कि वह ऐसा क्‍यों कर रही हैं, क्‍या उन्‍हें अपने बलम जी से प्‍यार नहीं है। गाना बेहद ही रोमांटिक है।

3 मिलियन पार हुआ Video
खेसारी लाल के इस नए गानें को 7 दिन पहले ही ‘आराध्‍या फिल्‍म्‍स’ चैनस से यूट्यूब पर शेयर किया गया है। 7 जनवरी 2025 को रिलीज हुए इस गानें को खबर लिखे जानें तक 3.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

Kamar Chhatari गाने को खेसारी लाल यादव ने करिश्‍मा कक्‍कड़ के साथ गाया है। गीत के बोल कुंदन प्रीत ने लिखे हैं। संगीत से सजाने का काम राहुल यादव ने किया है। जबकि वीडियो के डायरेक्‍टर पवन पाल हैं।

 

 

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker