प्लॉट खरीदकर खाली छोड़ने वाले सावधान!
Gurugram News Network – यदि आपने वर्षों पहले कोई प्लॉट खरीदा है और उस पर अपना कब्जा नहीं लिया है तो यह खबर आपके लिए अहम है। ऐसे प्लॉट पर भू माफिया की नजर है जो प्रशासनिक अधिकारियों से मिलीभगत कर प्लॉट की रजिस्ट्री करा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सुशांत लोक थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
दिल्ली की रहने वाली मीनाक्षी भुजवाला ने बताया कि उन्होंने साल 1991 में अपने पति के नाम पर प्लॉट सुशांत लोक एरिया में खरीदा था। अब इसे बनाने के लिए वह प्लान तैयार कर रहे थे। बनाने से पहले सभी फॉरमेलिटी पूरी करने के लिए वह जब वजीराबाद तहसील में गए तो पता लगा कि उनके प्लॉट की ब्लड रिलेशन में रजिस्ट्री हो गई।
ब्लड रिलेशन में उनका बेटा अंकित भुजवाला दिखाया गया है, लेकिन उनका कोई बेटा ही नहीं है। इसके बाद अंकित के माध्यम से इस प्लॉट को साल 2019 में मुजफ्फरनगर के एक व्यक्ति को बेचा गया है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।