Gurugram News Network – यदि सड़क पर जाते हुए अचानक आपके वाहन के सामने कोई व्यक्ति आ जाए और आप उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाते हो तो सावधान हो जाओ। इन दिनों गुरुग्राम में एक नया गैंग सक्रिय हो गया है जिन्होंने लूट और स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देने के लिए नया पैंतरा अपनाना शुरू किया है। नए तरीके से वारदात को अंजाम देने के लिए ये लोग पहले अचानक किसी वाहन खासतौर पर दोपहिया वाहन के सामने आ जाते है और जैसे ही वाहन चालक ब्रेक लगाकर रुकता है तो ये लोग स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है।
ऐसा ही एक मामला सेक्टर 5 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से अलीगढ़ यूपी के रहने वाले जगदीश ने बताया कि वह भवानी एनक्लेव में किराए पर रहता है और पालम विहार को BH ग्रुप कंपनी में नौकरी करता है। 26 जून को वह कंपनी में ड्यूटी समाप्त करने के बाद वापस घर जा रहा था। जब वह पालम विहार C 2 गेट के सामने लगने वाली सब्जी मंडी के पास अपनी स्कूटी से पहुंचा तो अचानक उनकी स्कूटी के सामने एक व्यक्ति आ गया।
इस व्यक्ति को दुर्घटना से बचाने के लिए उसने जैसे ही ब्रेक लगाई तो वैसे ही उस व्यक्ति ने उनकी शर्ट की जेब में रखा मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। अभी वह कुछ समझ पाते कि आरोपी भेज में गायब हो गया। इसको शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।