ATM में दिक्कत आने का हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने वाले रहे सावधान
Gurugram News Network – यदि आप एटीएम से कैश निकालने जाते हैं और वहां आपके कार्ड में कोई दिक्कत आ जाती है तो यहां लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से पहले यह खबर जरूर पढ़ ले। ऐसा ना हो कि हेल्पलाइन नंबर किसी ठग का हो। जो आपकी मदद के नाम पर आपके बैंक खाते को ही खाली कर दे। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 9 थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में हीरा नगर निवासी ललित कुमार ने बताया कि वह बजाज मोटर्स में कार्यरत हैं। सोमवार शाम को उन्हें कैश की जरूरत थी तो वह बसई चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में रुपए निकालने के लिए गए थे। ट्रांजैक्शन के दौरान उनका कार्ड एटीएम मशीन में फस गया। यहां पर्ची पर लिखे एक हेल्प लाइन नंबर पर जब उन्होंने फोन किया तो उसकी मदद के नाम पर एक व्यक्ति ने उसे पास ही स्थित दूसरे एटीएम में बुलवा लिया।
ललित ने पुलिस को बताया कि जब वह दूसरे एटीएम में गया तो वहां कोई नहीं मिला जिस पर मैं वापस आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में आ गया। वहां देखा तो उसका कार्ड नहीं था और उसके बैंक खाते से 70 हजार रुपए निकल गए थे। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया।
2 महिलाओं ने किया एटीएम चोरी का प्रयास
सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में आशुतोष रंजन ने बताया कि गया सेक्टर 71 में रहते हैं और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सेक्टर 15 में बतौर मैनेजर तैनात हैं। 12/13 सितंबर की रात को 2 महिलाओं ने बैंक के एटीएम में प्रवेश कर मशीन से कैश चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन मशीन में लगे अलार्म बजने के कारण दोनों महिलाएं डर गई और मौके से भाग गई। 13 सितंबर की सुबह जब वह बैंक आए और सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।