Gurugram News Network – यदि आप भी किसी भी अंजान नंबर से आने वाली वीडियो कॉल पर बात कर लेते हो तो सावधान हो जाओ। कहीं आपकी यह आदत आपको भारी परेशानी में न डाल दे। आजकल साइबर ठगों ने लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो कॉल का सहारा लेना शुरू कर दिया है। वीडियो कॉल पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाते हुए इसे रिकॉर्ड कर लेते हैं और बाद में ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग की जाती है। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है।
साइबर थाना पुलिस को दी शिकयात में सेक्टर-66 के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उन्हें एक अंजान नंबर ने वीडियो कॉल आई थी। जब कॉल उठाई तो कुछ आपत्तिजनक वीडियो चलने लगी। इसके कुछ देर बाद उन्हें एक कॉल आई जिसने उन्हें यह कॉल रिकॉर्ड होने की बात कही और उनसे रुपयों की मांग की जाने लगी।
आरोप है कि इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उनसे रुपए भेजने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। इस पर उन्होंने साइबर थाना साउथ पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर IPC 384, 419, 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, एक अन्य मामले में भोंडसी के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बहन के नाम से किसी व्यक्ति ने फेसबुक पर फर्जी तरीके से अकाउंट बना लिया। इस अकाउंट के जरिए आरोपी उनके सभी रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क करने लगा और उन्हें आपत्तिजनक वीडियो भेजने लगा। इस बारे में जब उनकी बहन को परिचितों के फोन आने लगे तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। साइबर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।