Gurugram News Network – शहर में बिल्डरों की मनमानी इतनी बढ़ गई है कि वह किसी प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर निवेशकों से रुपए तो ले लेते हैं, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी प्रोजेक्ट को पूरा नहीं करते, जिससे बिल्डर के खिलाफ लोगों के मन में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। ऐसे ही एक बिल्डर की शिकायत लेकर सेक्टर-79 के बिल्डर प्रोजेक्ट बसेरा की शिकायत लेकर निवेशक सीनियर टाउन प्लानर के पास पहुंचे। उन्होंने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें जल्द ही आशियाना दिलाए जाने की मांग की।
बसेरा ऑनर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले एसटीपी ऑफिस पहुंचे आशीष सोनी, रविंद्र सिंह, महेश ग्रोवर व अन्य ने बताया कि मैसर्स रिवाइटल रियलिटी बिल्डर ने यह प्रोजेक्ट साल 2015 में लांच किया था। इस प्रोजेक्ट को चार साल में पूरा किया जाना था, लेकिन आज तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। लोगों ने इन फ्लैट की 95 फीसदी राशि का भुगतान भी बिल्डर को कर दिया है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। बिल्डर से जब भी वह प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए कहते हैं तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर उन्हें टाल देता है। ऐसे में उन्हें बैंक से लिए गए कर्ज की किश्त के साथ-साथ किराया भी भरना पड़ रहा है। इससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। मंगलवार को एसटीपी कार्यालय पहुंचे निवेशकों ने बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वहीं, एसटीपी संजीव मान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह मामले में बिल्डर को नोटिस देकर जवाब तलब करेंगे। इसके साथ ही उनसे रिकॉर्ड भी मंगवाया जाएगा। बिल्डर और निवेशकों के बीच बैठक कराकर निवेशकों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।