फोन बैंकिंग करने वाले रहें सावधान
Gurugram News Network – यदि आप भी फोन बैंकिंग करते हो और अक्सर ब्रांच मैनेजर को फोन कर अपने खाते से ट्रांजेक्शन करवा लेते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि इसका फायदा कोई ठग उठा ले और बैंक मैनेजर को झांसे में लेकर आपके बैंक से ट्रांजेक्शन करा ले। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में यस बैंक सेक्टर-14 के मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को जय ऑटो व्हीकल कंपनी से विवेक अहलुवालिया बताया। उन्होंने बताया कि विवेक अहलुवालिया ने उन्हें फोन पर बताया कि उन्हें बिजनेस की दो अर्जेंट ट्रांजेक्शन करनी है। इसके लिए उन्होंने दो चेक जिन पर एक अथोराइज साइन की फोटो भेज दी। मैनेजर ने पुलिस को बताया कि बैंक पॉलिसी के अनुसार उन्होंने पूछताछ करने के बाद उनके बैंक खाते से करीब पौने 17 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन करते हुए एक बैंक कर्मी को चेक कलेक्ट करने के लिए कंपनी में भेज दिया।
जब बैंक कर्मी कंपनी गए तो पता लगा कि विवेक अहलुवालिया ऑफिस में नहीं है। ऐसे में अमित ने फोन करने वाले व्यक्ति के नंबर पर दोबारा कॉल किया तो नंबर बंद आया। इसके बाद उन्होंने जिन बैंक खातों में यह रुपए ट्रांसफर किए थे उन्हें ईमेल करके दोनों ही बैंक खातों को फ्रीज कराया। इस बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।