बैंक मैनेजर ने भेजा चीटिंग वाला लिंक
Gurugram News Network – ICICI बैंक के मैनेजर द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। लिंक पर क्लिक करते ही एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से करीब 1 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन हो गई। इसकी शिकायत उसने साइबर थाना वेस्ट पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में विकास कुमार यादव ने बताया कि उन्हें ICICI बैंक मैनेजर विक्रमादित्य द्वारा एक लिंक उपलब्ध कराया गया था। इस लिंक के क्लिक करते ही उनके क्रेडिट कार्ड से करीब एक लाख 11 हजार रुपए निकल गए। इस बारे में उन्होंने बैंक मैनेजर से संपर्क किया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ही इन ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोगों के साथ मिले हुए हैं। उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक के जरिए ही उनके क्रेडिट कार्ड से यह ट्रांजेक्शन हुई है।
बुजुर्ग के खाते से निकले 1.36 लाख
साइबर थाना मानेसर को दी शिकायत में बुजुर्ग रामफल यादव ने बताया कि उनका बैंक खाता सेंट्रल बैंक में है। उन्होंने न तो बैंक से कोई यूपीआई शुरू कराई हुई है और न ही उनके पास कोई स्मार्ट फोन है। उनके बैंक खाते से पेंशन के करीब 1.36 लाख रुपए निकल गए। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।