ऐसे लगा बैंक को करोड़ो रुपए का चूना
Gurugram News Network – कर्मचारियों की लापरवाही कहें या मिलीभगत जिससे बैंक को चूना लग रहा है I ऐसा ही मामला सुशांत लोक थाना पुलिस ने दर्ज किया है जिसमें फर्जी दस्तावेज के आधार पर न केवल बैंक खाता खोला गया बल्कि 3.28 करोड रुपए का लोन भी लिया गया I इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब लोन लेने वाली कंपनी ने किस्त का भुगतान नहीं किया I
बैंक अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी I आर्थिक अपराध शाखा ने मामले को जांच के बाद सुशांत लोक थाने में भेज दियाI पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मामले को दोबारा जांच के लिए आर्थिक अपराध शाखा को भेज दिया है I
हीरो फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारी विक्रम ने बताया कि उनकी कंपनी में द क्राइसेस एंटरटेनमेंट कंपनी दिल्ली के दंपत्ति मालिक मनोज कुमार व वंदना शर्मा ने लोन के लिए आवेदन किया था I लोन लेने के लिए उन्होंने पैन कार्ड समेत जो अन्य दस्तावेज दिए थे वह पंजाब के मोगा के थे I इसी एड्रेस पर आईसीआईसीआई व एक्सिस बैंक के खाते की जानकारी दी हुई थी I
करीब 3.28 करोड रुपए लोन लेने के कुछ समय बाद एंटरटेनमेंट कंपनी ने किस्त देनी बंद कर दी I इस पर बैंक ने किस्त की मांग करते हुए दस्तावेजों की जांच की तो यह फर्जी पाए I इस विक्रम ने इसकी शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय में देते हुए कार्रवाई की मांग की थी I