हरियाणा में होली मनाने पर रोक, विज ने जारी किए आदेश
Gurugram News Network (रिपोर्ट – सुनील यादव) – देशभर में कोरोना ने अपनी रफ्तार एक बार फिर से पकड़ ली है ऐसे में देशभर के अलग अलग इलाकों में हजारों की संख्या में कोरोना के मामले आ रहे हैं । बढते हुए कोरोना के मामलों के चलते देश के कई जिलो और राज्यों में लॉकडाउन लगाना शुरु कर दिया है ।
हरियाणा में भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है । ऐसे में कोरोना की बढती हुई संख्या को मद्देनजर रखते हुए हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार दोपहर 4 बजे एक ट्वीट किया जिसमें उन्होने आदेश दिए हैं कि हरियाणा में होली सार्वजनिक तौर पर मनाई नहीं जाएगी । यानि कि होली पर अब हरियाणावासी खुले तौर पर होली सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे ।
होली में अब मात्र 4 दिन रह गए हैं ऐसे में पिछले साल के त्यौहारों की तरह ही इस साल की होली भी कोरोना की भेंट चढने वाली है । होली पर रोक लगाने के बाद इशारा इस तरफ भी है कि अगर हरियाणा में भी कोरोना काबू में नहीं आया तो महाराष्ट्र की तर्ज पर हरियाणा में नाइट कर्फ्यू या फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है ।
लोगों के लापरवाही के चलते एक बार फिर से कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है । साइबर सिटी गुरुग्राम में भी एक बार फिर से एक्टिव केसों की संख्या एक हजार के पार पहुंच चुकी है । कोरोना की वैक्सीन आने के बाद जनता लापरवाह हो गए हैं और कोरोना के नियमों की पालना करनी भूल गए हैं जिसके कारण कोरोना फिर से बढने लगा है ।