Gurugram News Network-जिलाधीश निशांत कुमार यादव ने आम चुनाव की मतगणना व चुनाव परिणाम की घोषणा के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू कर दी।चार जून को सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केंद्र व लघु सचिवालय स्थित गुड़गांव लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की 200 मीटर की परिधि में पांच लोगों के एकत्रित होने पर भी पाबंदी है।
जारी आदेश में लोकसभा चुनाव के मतों की गणना के लिए सेक्टर-14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में गुड़गांव, बादशाहपुर, सोहना व पटौदी विधानसभा के अनुसार अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। ईवीएम और मतगणना से जुड़े दस्तावेजों की सुरक्षा के दृष्टिगत मतगणना केंद्र व लघु सचिवालय की परिधि में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए है।
ताकि कोई असामाजिक तत्व यहां आसपास दिखाई न दे। उपरोक्त दोनों स्थानों के आस-पास के 200 मीटर क्षेत्र में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।दोनों स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
हथियार लाने पर भी रोक
घातक हथियार,फायर आर्म, गंडासा, किरपाण, चाकू, कुल्हाड़ी, साईकिल चेन, लाठी लेकर चलने पर पाबंदी लगाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त आदेश पुलिस तथा अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी जो चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त हैं, उन पर लागू नहीं होगें। आदेशों की अवहेलना में यदि कोई व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1860 की धारा 188 के अनुसार नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।