Gurugram News Network – पुलिस स्टेशन रिपोर्ट कार्ड की कड़ी में आज हम बजघेड़ा थाने की रिपोर्ट पेश कर रहे हैं। 1 जनवरी 2022 से 15 मार्च तक इस क्षेत्र में अपराध काफी हद तक कंट्रोल में रहा, लेकिन फरवरी माह में हुए चिंटल्स पैराडिसो सोसाइटी हादसे ने थाने को पूरी तरह से हिला दिया। यदि थाने में किसी अपराध की सूचना थाने के लैंडलाइन फोन पर देना चाहे तो फोन की घंटी ही बजती है। इस फोन को अटेंड करने वाला कोई नहीं है।
लोगों ने सोसाइटी में घटिया मेटीरियल के उपयोग होने व आए दिन प्लास्टर गिरने की शिकायत बजघेडा थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हादसे के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर गैर इरादत हत्या व DTP की शिकायत पर धोखाधडी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, लेकिन मामले में FIR दर्ज होने से आगे की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
वर्तमान में इस थाने की कमान इंस्पेक्टर अमन कुमार के पास है। इस मामले में आरोपी बिल्डर की गिरफ्तारी को लेकर सोसाइटी निवासियों ने थाने का घेराव भी किया था, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच करने का नाम लेकर लोगों को वापस भेज दिया। हालांकि मामले को मुख्यमंत्री ने CBI को सौंपे जाने की घोषणा कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इन ढाई महीनों में थाना क्षेत्र में करीब 40 केस दर्ज हुए हैं। इसमें से पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने दो लोगों को चोरी की होंडा सिटी के साथ गिरफ्तार किया था, जिस पर फर्जी नंबर लगा हुआ था। इस समय के दौरान थाना क्षेत्र में 7 घरों में चोरी हुई जबकि दो वाहन भी चोरी हुए हैं।
ढाई महीने में थाना क्षेत्र से चार लोग गुमशुदा हो गए जबकि दो लोग एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं। इसके अलावा थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी के दौरान दोस्तों में विवाद हो गया था जो मारपीट में बदल गया। इसके अलावा एक साइट से गिरकर मजदूर की मौत होने का मामला भी सामने आया था। ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा है।