Gurugram News Network – बाइक खराब होने के बाद अपने घर दिल्ली जाने के लिए ऑटो में बैठे एयरलाइंस कर्मचारी के साथ ऑटो चालक व उसके साथी द्वारा लूट किए जाने का मामला सामने आया है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने उन्हें चलती ऑटो से नीचे धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गए। इसकी शिकायत उन्होंने पालम में थाना पुलिस को दी का केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के रहने वाले बृजपाल सिंह खत्री ने बताया कि वह एक कंपनी में फ्लाइट सेल्स एग्जीक्यूटिव हैं। 1 जनवरी की रात को अपनी बाइक से घर जा रहे थे कि रास्ते में कृष्णा चौक के पास उनकी बाइक खराब हो गई। उन्होंने बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया और लॉक कर दिया।इसी दौरान एक ऑटो चालक आया। बृजपाल ऑटो में कापासेड़ा बॉर्डर जाने के लिए बैठ गया। ऑटो में चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी बैठा हुआ था।
उन्होंने पुलिस को बताया कि कुछ दूर चलने के बाद ऑटो चालक ने पेट्रोल पंप से डीजल डलवाया जिसके बाद सेक्टर 21 कम्युनिटी सेंटर के पास खाली ग्राउंड में उसे ले गए जहां उससे मोबाइल, नकदी समेत बाइक की चाबी छीन ली और उसे चलते ऑटो से धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गए। इस के बाद वह अपनी बाइक के पास वापस पहुंचा तो पाया कि उसकी बाइक भी गायब है। इस पर बृजपाल ने लोगों की मदद से इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।