सावधान ! हेल्पलाइन से खाली हो सकता है बैंक खाता
Gurugram News Network – यदि आपको एटीएम मशीन से कैश निकालने में दिक्कत हो रही है और आप एटीएम रूम में लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर रहे हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह नंबर शातिर ठगों का हो जो आपसे डिटेल लेकर बैंक खाते को ही खाली कर देंगे। ऐसा ही एक मामला न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
ज्योति पार्क निवासी सुदर्शन कुमार ने बताया कि उनका बैंक खाता एसबीआई बैंक महरौली रोड पर है। वह गली नंबर 7 ज्योति पार्क के कोने पर बने केनरा बैंक के एटीएम से रुपए निकालने के लिए गए थे। मशीन से 10 हजार रुपए निकालने के बाद उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। इस पर उन्होंने मशीन के उपर एक गत्ते पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया।
कॉल करने पर उसे पहले तो एक घंटे तक व्यक्ति के मशीन पर पहुंचने की बात कही, लेकिन बाद में उसे कहा गया कि हेल्प के लिए कोई दूसरा व्यक्ति अगले दिन सुबह आएगा। इसके बाद उनके बैंक खाते से चार ट्रांजेक्शन के जरिए 40 हजार रुपए निकल गए। इस पर उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।