Gurugram News Network – चेकिंग के दौरान दिल्ली से आ रही एक गाड़ी को रुकवाने का प्रयास करना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। पहले तो आरोपियों ने गाड़ी को पुलिसकर्मियों पर चढ़ाने का प्रयास किया और फरार हो गए। पुलिस ने पीछा कर किसी तरह से आरोपियों को रुकवाया तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस पर लोगों की मदद से चारों आरोपियों को काबू किया गया। सेक्टर-18 थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि वह मंगलवार देर रात ओल्ड दिल्ली रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान दिल्ली कर तरफ से I-10 गाड़ी आई जिसके शीशे काले थे। इस गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी उनकी तरफ मोड़ दी। गाड़ी से बचने के लिए वह साइड में कूद गए और सरकारी गाड़ी से आरोपियों का पीछा किया। करीब 500 मीटर दूर जाकर आरोपियों को काबू कर लिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि जैसे ही गाड़ी रुकी वैसे ही गाड़ी में मौजूद चारों आरोपी नीचे उतर आए और उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। इसके बाद लोगों की मदद से आरोपियों को काबू किया जिनकी पहचान लक्ष्मण विहार के रहने वाले विक्रम, आयुष, दौलताबाद के रहने वाले प्रवीन त्यागी व राजेंद्रा पार्क थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मोहम्मदपुर के रहने वाले आकाश उर्फ भोला के रूप में हुई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।