शहर

एटीएम से रुपए निकालने में ली मदद तो खाली हो गया बैंक खाता

Gurugram News Network- एटीएम से रुपए निकालने के दौरान यदि आप किसी व्यक्ति की मदद लेते हो तो सावधान हो जाए I मदद के बहाने यह लोग आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं I ऐसा ही मामला सोहना में सामने आया है I मेवात निवासी एक व्यक्ति की मदद के बहाने दो लोगों ने एटीएम कार्ड बदल लिया और बैंक खाते को खाली कर दिया I सोहना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है I

 

 

मेवात के गांव रोजका मेव निवासी हकीम ने बताया कि 19 मई की दोपहर को वह सोहना के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था I इस दौरान दो युवक एटीएम बूथ में आए और मदद करने लगे I एटीएम का पिन कोड डालने के बाद एक युवक ने कैंसिल का बटन दबा दिया और रुपए न होने की बात कहते हुए उसका एटीएम कार्ड मशीन से बाहर निकाल लिया और धोखे से कार्ड बदल दिया I

 

 

गार्ड से मदद मांगी तो उसने जांच के उपरांत उसका एटीएम कार्ड बंद होने की बात कही I इसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर बैंक खाते से पांच बार में 25500 रुपए निकलने का मैसेज आया I पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है I जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा I

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker