Gurugram News Network –भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुरूग्राम जिला में चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान आखिरी तारीख 16 अगस्त तक नागरिकों द्वारा वोट बनवाने के लिए 18013 ऑनलाइन व ऑफलाइन फार्म जमा करवाए गए हैं। इनमें से 5 हजार 204 का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कर लिया गया है तथा 269 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि पटौदी, बादशाहपुर, सोहना व गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी पुनरीक्षण अभियान में आए दावे और आपत्तियों का निपटान कर रहे हैं। 26 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद 27 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद केवल एक सितंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन देने वाले युवाओं के वोट बनवाए जाएंगे। अंतिम मतदाता सूचि की अनुपूरक सूची 12 सितंबर को जारी की जाएगी। विधानसभा चुनाव के लिए पांच सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी।
तीन अगस्त से 16 अगस्त तक गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र में नए वोट बनवाने के लिए निर्वाचक पंजीयन अधिकारी को 6 हजार 146 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 47 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं और 1863 का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ दिया गया है। यहां 4236 आवेदन का निपटारा किया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 हजार 169 फार्म नंबर 6 प्राप्त किए गए थे। इनमें से 85 आवेदनों को पात्रता पूरी ना होने के कारण नामंजूर कर दिया गया है। दो हजार 223 आवेदकों का नाम हलके की वोटर लिस्ट में दर्ज कर लिया गया है तथा 3861 आवेदन लंबित हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में तीन अगस्त से 16 अगस्त तक 2711 आवेदन वोट बनवाने के लिए आए हैं। इनमें 23 का नाम जोड़ दिया गया है और 2688 आवेदन लंबित हैं। पटौदी विधानसभा क्षेत्र में इसी अवधि में 2977 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 137 रिजेक्ट हुए तथा 1095 का नाम दर्ज हो चुका है। पटौदी में 1745 आवेदनों का निपटारा किया जाना बाकी है।
तीन से 16 अगस्त तक कुल 18 हजार 13 आवेदन फार्म 6 के प्राप्त हुए, इनमें 269 अस्वीकृत किए गए हैं। पांच हजार 204 आवेदकों का नाम सूची में दर्ज हो गया है और 12 हजार 540 अभी लंबित हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि लंबित आवेदनों का निपटान 26 अगस्त तक किया जाना सुनिश्चित करें, जिससे कि अंतिम मतदाता सूची तैयार हो सके।