Gurugram News Network – किराया न देने पर किराएदार को मकान खाली करने के लिए कहना एक परिवार को भारी पड़ गया। किराएदार ने मकान मालिक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बीच बचाव में जब मकान मालिक की पत्नी व दामाद भी आए तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। सेक्टर-14 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजीव नगर के रहने वाले दिलीप सैनी ने बताया कि उन्होंने ज्योति पार्क के रहने वाले तुषार चौधरी को ट्यूशन सेंटर बनाने के लिए अपने मकान की दूसरी मंजिल किराए पर दी थी। इसके लिए उन्होंने एग्रीमेंट भी किया था। एग्रीमेंट में शर्त दी गई थी कि अगर किराएदार तीन महीने तक लगातार किराया नहीं देता तो एग्रीमेंट रद्द हो जाएगा और मकान खाली कर देगा। यह एग्रीमेंट वह तुषार चौधरी खुद बनवाकर लाया था। लगातार किराया न देने पर उन्होंने 23 अप्रैल को तुषार को नोटिस दिया था। जिसका उसने जवाब नहीं दिया। तुषार ने तीन महीने से बिजली पानी का बिल का भुगतान भी नहीं किया था। नोटिस का जवाब नहीं देने और किराया न देने पर उन्होंने 24 जुलाई को मकान खाली करने काे कहा था, लेकिन तुषार ने धमकी दी कि उसकी बहन कोर्ट में है ऐसे में वह मकान खाली नहीं करेगा।
दिलीप सैनी ने बताया कि कुछ दिन तक तुषार चौधरी नहीं आया और कमरे को ताला लगा गया। इस पर उन्होंने इसी गेट पर अपना दूसरा ताला भी लगा दिया। आरोप है कि 5 अगस्त की सुबह तुषार चौधरी अपनी मां नीतू चौधरी के साथ आया और ताला तोड़ने लगा। ताला तोड़ने के लिए वह हथौड़ी लेकर आया था। ताला तोड़ने का जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। बीच बचाव में जब उनकी पत्नी व दाबाद आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।