आर्किटेक्ट ने सोसाइटी की छत से कूदकर दी जान
Gurugram News Network – नौकरी जाने से तनावग्रस्त एक आर्किटेक्ट ने रामप्रस्था सोसाइटी की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने परिवार के साथ भोंडसी में रहता था। जिस सोसाइटी से उसने कूदकर अपनी जान दी उस सोसाइटी में उसका भाई रहता था। सूचना मिलते ही सेक्टर 10 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
भोंडसी का रहने वाला सुनील आर्किटेक्ट था और नौकरी जाने के बाद फिलहाल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। सुनील का भाई रामप्रस्था सोसाइटी में टावर पी में रहते हैं। मंगलवार दोपहर को सुनील भोंडसी से रामप्रस्था सोसाइटी में आया और टावर एन की छत पर चला गया। बताया जा रहा है कि उसने छत से छलांग लगा दी जिसके बाद उसके नीचे गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
नीचे गिरने की आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड व सोसाइटी के लोग मौके पर इक्कठे हो गए जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि सुनील नौकरी जाने की वजह से मानसिक तनाव में था जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में ली जा रही है। जांच के बाद ही पता लग पाएगा कि सुनील यहां अकेला आया था अथवा किसी और के साथ आया था। तथ्य सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।