अस्पताल में कोविड मरीज़ के लिए बेड चाहिए तो ऐसे करें अप्लाई
गुरुग्राम न्यूज़ नेटवर्क – साइबर सिटी गुरुग्राम के कोविड स्पेशल अस्पतालों में कोरोना के मरीज़ों के लिए आरक्षित बेड्स की किल्लत लगातार बढती ही जा रही है । शहर के लोग लगातार अस्पताल में अपने बीमार परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं इस बीच गुरुग्राम जिला प्रशासन ने गंभीर कोविड मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाने और बेड दिलवाने के लिये की नई व्यवस्था शुरु की है ।
नई व्यवस्था के तहत अगर आपके परिजन कोरोना की वजह से ज्यादा बीमार हैं और आप उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना चाहते हैं तो अब आप ऑनलाइन तरीके से अस्पताल में बेड के लिए अप्लाइ कर सकते हैं । इसके लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने एक वेबसाइट जारी की है जिसके जरिए आप बेड्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ऐसे सभी मरीज़ो की एक सूची तैयार की जाएगी जो गंभीर रुप से बीमार हैं । तैयार की गई सूची में दर्ज मरीज़ो की डिटेल्स को डॉक्टरों की एक टीम देखेगी जिसके बाद गंभीर रुप से बीमार व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में बेड मुहैया कराया जाएगा ताकि बीमार व्यक्ति को तुरंत इलाज दिया जा सके ।
इस वेबसाइट पर करना है आवेदन –
गुरुग्राम के कोरोना स्पेशल अस्पताल में कोविड मरीज़ को भर्ती कराने के लिए आपको https://covidggn.com वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा । जिसके बाद इस पोर्टल पर रिजस्टर फॉर हॉस्पिटल बेड के नीचे लिखे रिक्वेस्ट नाव पर क्लिक करना होगा । इसके बाद एक पर्फोमा खुलेगा जिसमें कोविड मरीज़ की डिटेल्स भरी जाएगी । रिक्वेस्ट मिलने पर गुरुग्राम जिला प्रशासन ऐसे सभी मरीजों की सूची बनाएगा और सूची में दर्ज मरीजों की डिटेल को चिकित्सकों की टीम देखेगी उसके बाद गंभीर मरीजों को अस्पताल में दाखिल करवाने की व्यवस्था की जाएगी
गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने आश्वस्त किया है कि ज़िला के सीरियस कोविड मरीजों को तत्काल अस्पताल में दाखिल करवाकर उनका उपचार शुरू करवाया जाएगा। यदि गुरुग्राम ज़िला के मरीज को अस्पताल में दाखिल कर के उपचार की आवश्यकता है तो उसे अस्पताल में बेड जरूर मिलना चाहिये, ऐसी व्यवस्था गुरुग्राम जिला प्रशासन कर रहा है। गुरुग्राम ज़िला प्रशासन की टीम इस कार्य मे तत्परता से लगी हुई है। इसे उच्च प्राथमिकता दी जा रही है।