Gurugram News Network – एक मुकदमा दर्ज करने की एवज में 8 हजार की रिश्वत लेने वाले एक ASI को एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
स्टेट विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार के मुताबिक, एक व्यक्ति ने ब्यूरो में शिकायत दी थी कि उनका किसी से विवाद हो गया था। इसकी शिकायत उन्होंने सेक्टर 9 थाने में दी थी। मामले की जांच ASI टीकम सिंह को सौंपी गई। मामले की जांच के दौरान मुकदमा दर्ज करने की एवज में टीकम सिंह ने शिकायतकर्ता से 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी एंटी करप्शन ब्यूरो को दी।
मामले को गंभीर मानते हुए अधिकारियों ने एक टीम गठित कर दी और शिकायतकर्ता को 8 हजार रुपए देकर ASI टीकम सिंह को देने के लिए कहा। जैसे ही टीकम सिंह ने यह रुपए लिए वैसे ही विजिलेंस की टीम में उसे काबू कर लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ जारी है।