Gurugram News Network-पानी की आपूर्ति और कूडा नहीं उठने पर परेशान लोगों ने रविवार दोपहर को सेक्टर-12 चौक पर जाम लगा दिया।बीते काफी दिनों से लोग कई दिक्कतों का सामना कर रहे थे,लेकिन शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ। शिकायतों के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।आधे घंटे तक लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर वाहनों को रोके रखा। इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन देनकर जाम को खुलवाया।
स्थानिय लोगों ने बताया कि सेक्टर में लगभग दो महीनों से घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है। निगम की गाड़ियां घरों से कचरा उठाने के लिए नहीं आ रही है। सेक्टर की गलियां व सड़कों पर एक-एक फीट के गड्ढे हो रखे हैं। इसको लेकर निगम के जेई से लेकर निगमायुक्त को इसकी शिकायत कर चुके हैं,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ
रविवार को दोपहर में तीन बजे लोगों ने एकत्रित होकर सेक्टर-12 के चौक को जाम कर दिया। दस दौरान कई रोडवेज बसें, निजी बसें, वाहन चालक जाम में फंसे रहे। बस स्टैंड की तरफ से आने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वाहन चालकों को एक घंटे तक इस जाम में फंसा रहना पड़ा।