विरोध के बीच गांव घाटा में निगम ने की तोड़फोड़
Gurugram News Network – बुधवार को नगर निगम की टीम ने गांव घाटा में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने पीएचसी की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने निगम की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस बल ने विरोध कर रहे लोगों को मौके से हटाया। करीब 10 मिनट तक तोड़फोड़ रुकी रही।
अधिकारियों ने बताया कि गांव घाटा में एक एकड़ जमीन पर पीएचसी बनाई जानी है। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। इस कब्जे को लेकर सीएम विंडो पर भी शिकायत की गई थी। इस जमीन पर लोगों ने मकान, दुकान समेत किराए के लिए करीब 80 कमरे बनाए हुए थे। जमीन को खाली कराने के लिए बुधवार को नगर निगम की टीम ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आर मोंगिया, जेई सचिन शर्मा, पटवारी सुनील यादव, सुपरवाइजर बजरंग शर्मा व राजेश सलूजा की टीम 150 पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गई और तोड़फोड़ कार्रवाई की।
कार्रवाई शुरू होते ही लोगों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया और कार्रवाई को बीच में ही रुकवा दिया। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लोगों को हिरासत में लिया तो लोग पीछे हटने लगे जिसके बाद दोबारा कार्रवाई शुरू कर दी गई। बुधवार शाम तक जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया।