Gurugram News Network-रविवार को सुजुकी टू व्हीलर डीलर्स ने सेक्टर-45 कम्युनिटी सेंटर में सुजुकी एक्सेस माइलेज टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।माइलेज प्रतियोगिता में सैंकडों लोगों ने हिस्सा लिया।सर्वोत्तम माइलेज निकालने वाले पांच दुपहिया वाहन चालकों को सम्मानित कर नकद पुरस्कार भी दिया गया।यह आयोजन पलक सुजुकी,पचोली सुजुकी और अशोका सुजुकी के द्वारा आयोजन किया गया।
दुपहिया वाहन चालकों को 20 किमी की यात्रा के लिए रूट तय कर भेजा गया। रूट पर जाने से पहले और बाद में चालकों की माइलेज रिकॉर्ड की गई। सर्वोत्तम माइलेज वाले शीर्ष 5 ग्राहकों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। पहला पुरस्तार कालू सिंह को मिला।उन्होंने 67.01 किलोमीटर की माइलेज निकाली।उनको पांच हजार रुपये का नकद भी दिए गए।
दूसरे नंबर पर अंजीत चौधरी को मिला,उन्होंने 64.04 किलोमीटर निकाली।इसके अलावा अनुराग ने 63.4 किमी माइलेज की निकाली।चौथा विजेता अमित शर्मा ने 61.9 किलोमीटर की माइलेज निकाली और पांचवा विजेता हेमंत गुप्ता ने 60.4 की माइलेज निकाली।
इस दौरान प्रतियोगिता में आए लोगों के लिए कई अलग-अलग तरह की गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। इन गतिविधियों के विजेताओं को उपहार दिए गए हैं। इस दौरान तीन नए ग्राहक एक्सेस के परीक्षण से बहुत प्रभावित हुए और इतना अच्छा माइलेज देखने के बाद उन्होंने एक्सेस स्कूटर खरीद भी लिया।