सावधान ! दिल्ली में रहेंगे पम्प बंद
Gurugram News Network – दिल्ली एनसीआर के वाहन चालकों के लिए ये सावधान कर देने वाली खबर है कि अब अगस्त माह की 10 तारीख को दिल्ली के सभी CNG स्टेशन बंद रहेंगे और किसी भी स्टेशन से CNG वितरित नहीं की जाएगी | ऐसे में आपके लिए बड़ी सावधानी जरूरी है कि कही आपका वाहन बीच रास्ते में ना खड़ा हो जाए |
CNG स्टेशन को बंद रखने का निर्णय दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने लिया है क्योंकि उनका आरोप है कि IGL ने दिल्ली के सीएनजी डीलर्स को बिजली के बिलो का पूरा भुगतान नहीं किया है जिसके चलते पम्प ऑनर्स के सामने आर्थिक तंगी आ गई है और पम्प ऑनर्स अपने स्टाफ की तनख्वाह भी समय पर नहीं दे पा रहे |
गुरुग्राम में पहले से ही HCG (हरियाणा सिटी गैस) के सीएनजी स्टेशन शाम से ही बंद होना शुरू हो जाते है ऐसे में सभी वाहन चालकों को दिल्ली पर निर्भर रहना पड़ता था क्योंकि दिन के समय गुरुग्राम में कई किलोमीटर लम्बी लाइन में लगकर सीएनजी लेनी पड़ती थी, ऐसे में अब दिल्ली में एक दिन पम्प बंद रहने से तो मानो एनसीआर में वाहनों के पहियों पर लगाम लगाने जैसा होगा |