Gurugram News Network – OLX पर ठगी का खेल बढ़ने के बाद अब शातिर ठगों ने facebook पर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। कथित फौजी बनकर एक शातिर ठग ने सेक्टर 71 के रहने वाले एक निवासी को अपने जाल में फंसाया और 55 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए। साइबर थाना साउथ पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 71 एंड्यूर हाइट्स सोसायटी निवासी विकास ने बताया कि 22 सितंबर को उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट देखी थी। इस पोस्ट में सीआईएसएफ के जवान राजू दास द्वारा पुराना फर्नीचर बेचने के बारे में लिखा। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने राजू दास से संपर्क किया और व्हाट्सएप पर बात करने लगे।
आरोप है कि राजू दास ने उन्हें बताया था कि वह दूसरे राज्य में तैनात है ऐसे में उसे अपने घर का पुराना फर्नीचर बेचना है। सौदा तय होने के बाद विकास ने बताए गए यूपीआई पर अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए करीब 55 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद ना तो उन्हें फर्नीचर मिला और ना ही यह रुपए वापस मिले। अपने साथ हुई ठगी का अहसास होने के बाद विकास ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।