Gurugram में डीज़ल से भी महंगी हुई CNG, जल्द किराए में भी दिखेगा असर
Gurugram News Network – देश में महंगाई की मार अभी भी आम आदमी का पीछा नहीं छोड़ रही है । आज के समय में पेट्रोल – डीज़ल और CNG भरवाना मतलब बहुत बड़ी चीज़ को हासिल करना है क्योंकि इनके दामों ने लोगों को बहुत कड़ी हालत में पंहुचा दिया है जहां उन्हें इस महंगाई के दौर में जीना ही पड़ेगा । पेट्रोल – डीज़ल से सस्ता CNG को माना जाता था लेकिन अब वो भी एक सपना रह गया है क्योंकि CNG ने अपने दाम बड़ा दिए है और अब वह डीज़ल से भी महंगा हो गया है ।
आपको बता दें कि CNG और PNG के कंस्यूमर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है जहां अब इन दोनों में ही बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ोतरी देखने को मिली है । जहां सोमवार सुबह कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के दाम 5.29 रुपये बढ़ाए गए हैं, जबकि पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम 4 रुपये बढ़ाए गए हैं। साथ ही इंडस्ट्रियल सप्लाई वाली पीएनजी के दाम में एक रुपये और कैस्केड में 2.34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है ।
इन सब के बाद अब गुरुग्राम में सीएनजी के दाम अब डीज़ल से भी ज्यादा हो गए हैं जहां अब सीएनजी 92.80 रुपये प्रति किलो तो डीज़ल 89.96 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है । देश में बहुत से CNG वाहन चालक है और सबसे ज्यादा लोग ऑटो, स्कूल बसों, कारों और लोडिंग टैंपों वाले है जिनको इससे बहुत बड़ा झटका लगा है । बहुत सी जगह इसकी बढ़ोतरी के बाद सीएनजी के दाम बढ़ने पर ऑटो चालकों ने आक्रोश जताया और कहा कि किराया बढ़ाने पर जल्द ही बैठक करेंगे ।
सीएनजी के बढे दामों का असर जल्द ही आम आदमी की जेब पर भी दिखने लगेगा क्योंकि अगर आने वाले कुछ ही दिनों में सीएनजी के दाम बढे तो फिर सार्वजनिक वाहनों के किराए भी बढाए जा सकते हैं ।