Gurugram News Network- साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस ने फर्जी सिम बेचने वाले आरोपी को काबू किया है। पुलिस ने आरोपी से 48 सिम कार्ड, 2 मोबाइल फोन व 1 मंत्रा डिवाईस बरामद किया है। साइबर क्राइम वेस्ट पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक फर्जी सिम बेच रहा है। जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश मारते हुए कापसहेडा बॉर्डर रोड डूंडाहेड़ा से एक युवक को काबू कर लिया।
आरोपी की पहचान यूपी के बलिया निवासी आनंद यादव के रुप में हुई। जो यहां दिल्ली के कापसहेडा में किराए पर रहता है। पुलिस ने आरोपी से 48 फर्जी सिम कार्ड बरामद कर केस दर्ज कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब भी कोई कस्टमर नई सिम लेने के लिए आता है तो वह उनसे आधार नंबर, उसके फिंगरप्रिंट व कस्टमर की फोटो लेकर सिम कार्ड को एक्टिवेट कर देता है।
इसके बाद कस्टमर से कहता है कि सिम एक्टिव नहीं हुई और उनके रुपए वापस कर देता। कस्टमर के जाने के बाद एक्टिव सिमकार्ड को बिना कागजात के फर्जी तरीके से रुपए के लालच में अवैध तरीके से बिना कागजात के 500 से एक हजार रुपए में बेच देता।