कार पार्किंग के विवाद में वकील को पिता-पुत्र ने पीटा
Gurugram News Network- कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पिता-पुत्र द्वारा एक एडवोकेट को पीटे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके घर में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही फर्रुखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विपिन कुमार ने बताया कि वह एडवोकेट हैं। 5 सितंबर को उनके घर पर मिस्त्री आए हुए थे। जिनकी गाड़ी उनके घर के बाहर खड़ी थी। दोपहर करीब सवा एक बजे उनके पड़ोस में रहने वाले देविंद्र व उनका बेटा सचिन अपनी गाड़ी से आए जिन्होंने गाड़ी हटाने के लिए हॉर्न बजाया। मिस्त्री ने रास्ते में खड़ी अपनी गार्डी को हटा लिया जिसके बाद भी आरोपी उनसे गाली गलौज करने लगे और मारपीट करने लगे। गाड़ी के ड्राइवर ने उनका बीच बचाव कराया।
आरोप है कि उस वक्त तो दोनों पिता-पुत्र मौके से चले गए, लेकिन करीब आधे घंटे बाद दोनों अपने कुछ साथियों के साथ आए। आरोपियों ने उनके घर के दरवाजे को तोड़ दिया और घर के अंदर आकर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके घर में भी तोड़फोड़ की। इस दौरान विपिन के पिता विजय सिंह मौके पर आ गए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग गए। उनके पिता ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।