Gurugram News Network – OLX पर विज्ञापन देकर फोल्डिंग बेचना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। फोल्डिंग खरीदने के बहाने से एक व्यक्ति ने विज्ञापन देने वाले को दो रुपए भेजकर 10 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में चंदन कुमार सिंह ने बताया कि वह नाथूपुर एरिया में किराए पर रहता है। उसने OLX पर फोल्डिंग बेचने के लिए एक विज्ञापन दिया था। इस पर उन्हें एक अनिल नामक व्यक्ति का फोन आया जिसने 1400 रुपए में फोल्डिंग खरीदने की बात कही। उसने चंदन को बताया था कि उसकी राजीव चौक पर पुराने फर्नीचर की दुकान है। सौदा तय होने के बाद अनिल ने चंदन को QR कोड भेजकर कहा कि वह इस QR कोड के जरिए 2 रुपए भेज दे जिसके बाद उसे चार रुपए मिल जाएंगे।
जैसे ही चंदन ने 2 रुपए भेजे तो उसे चार रुपए वापस मिल गए। इसके बाद अनिल ने उससे 2 हजार रुपए भेजने के लिए कहा। उसने चंदन को बताया कि दो हजार रुपए भेजने के बाद उसके खाते में चार हजार रुपए आ जाएंगे। चंदन ने पुलिस को बताया कि दो हजार रुपए भेजने के बाद उसे रुपए वापस नहीं मिले।
इस पर उसने अनिल से बात की तो अनिल ने उसे बहाने से दो हजार रुपए और ट्रांसफर करने के लिए कहा, लेकिन पांच बार रुपए ट्रांसफर करने के बाद भी उसे वापस रुपए नहीं मिले जिसके बाद चंदन को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।