Gurugram News Network – बरसात में होने वाले जलभराव से शहर को बचाने के लिए इस बार नगर निगम पहले से ही तैयारी कर रहा है। अधूरी पड़ी ड्रेन को पूरा करने और शहर की अन्य ड्रेन की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए आज नगर निगम के अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ बलप्रीत सिंह निगम के इंजीनियरों के साथ शहर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने जलभराव के संभावित स्थानों का निरीक्षण कर 98 मास्टर ड्रेन, सर्फेस ड्रेन, इंटरनल ड्रेन, सीवरेज लाईन, रोड गल्ली तथा जीटी आदि की सफाई करवाने सहित पंप एवं मशीनी की व्यवस्था मानसून से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त निगमायुक्त ने हीरो होंडा चौक से सेक्टर-10ए के गेट नंबर-5 व 6, सीवरेज डिस्पोजल केन्द्र सेक्टर-37, सिटी बस डिपो, अल्पाइन स्कूल के पास, सेक्टर-9, 9ए, सेक्टर-4 मार्केट, बसई रोड, सूर्या विहार रेलवे लाईन, बसई फ्लाईओवर के पास तथा बसई से गढ़ी रोड़ आदि क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी ड्रेनों तथा सीवरेज लाइनों की सफाई सुनिश्चित करवाएं। इसके साथ ही सड़कों की मरम्मत भी करें, ताकि बरसात के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने बसई से गढ़ी रोड पर बन रही ड्रेन के निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता नईम हुसैन को निर्देश दिए कि ड्रेन निर्माण का कार्य मानसून से पहले पूरा किया जाना चाहिए। यहां पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 4.50 करोड़ रुपए की लागत से ड्रेन निर्माण किया जा रहा है। इसका निर्माण पूरा होने के बाद गढ़ी रोड, बसई रोड व सेक्टर-37 क्षेत्र की जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।