कोरोना वायरसशहरहरियाणा
लॉकडाउन में दी गई ढील में लापरवाही बरतने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई – डीसी गुरुग्राम
Gurugram News Network -गुरूग्राम जिला प्रशासन ने ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के तहत लागू प्रतिबंधों में 23 मई को दी गई कुछ ढील के बाद बाजारों में कई जगह जुट रही भीड़ को देखते हुए उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने आज जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि बेशक से अब जिला में कोरोना के पाॅजिटिव केसों में काफी कमी आई है लेकिन अभी भी महामारी का खतरा पूरी तरह टला नही है इसलिए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। सभी कोविड अनुकूल व्यवहार का ईमानदारी से पालन करें।
उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के प्रतिबंधों में ढील बाजार को आर्थिक गति प्रदान करने के लिए दी गई है, लेकिन ऐसा देखने मे आ रहा है कि काफी संख्या में लोग बाजार में बेवजह भीड़ को बढ़ावा दे रहे है, जो संक्रमण को फिर से बढा सकता है। डा. गर्ग ने कहा कि बाजारों की स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने एक बार फिर सभी जिलावासियों से कहा है कि वे लापरवाही न बरतें और जब तक बहुत जरूरी ना हो तब तक अपने घरों में ही रहें। घर से बाहर निकलना पड़े तो नाक और मुंह को ढकते हुए मास्क का प्रयोग करें, एक-दूसरे के बीच 2 गज की दूरी रखें और अपने हाथों को साबुन से या एल्कोहलयुक्त सैनेटाइजर से साफ करते रहें। डा. गर्ग ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल बार-बार लोगों से यही अपील कर रहे हैं कि जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नहीं। अब लापरवाही करना सभी के लिए भारी पड़ सकता है।
उपायुक्त ने कहा कि जागरूक जिलावासियो व प्रशासन की मुस्तेदी से जिला में अभी कोरोना संक्रमण करीब करीब नियंत्रण में है। इस स्थिति को देखते हुए ही 23 मई को प्रतिबंधों में कुछ रियायत दी गई है लेकिन जिलावासी इसको आम दिनचर्या की तरह ना ले।
उन्होंने कहा को ऐसा भी देखने आ रहा है कि कुछ दुकानदारों में दुकान खोलने के लिए अभी भी भ्रम की स्थिति बनी हुई है। काफी जगह दुकानदारों द्वारा अपनी बारी ना होने पर भी दुकान खोली जा रही है। ऐसे माहौल में अगल बगल दुकान खुलने पर भी वहां लोगो को भीड़ जमा हो रही है। उनकी इस कार्यशैली से सीधा सीधा प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का उल्लंघन हो रहा है व लोगों में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ सकता है इसलिए यह जरूरी है कि सही जानकारी के साथ अपनी बारी आने पर ही दुकान खोलें तथा दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों के बीच उचित दूरी बनाए रखें। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जारी सभी दिशा निर्देशो का सख्ती से खुद भी पालन करे व अन्य लोगो से भी करवाएं।