गुरुग्राम में 58 स्टिल्ट प्लस फोर मकान मालिकों के खिलाफ होगा एक्शन, Demolition के आदेश जारी
नोटिस जारी करने के बाद अब इन 58 मकान मालिकों को अपने मकानो पर बनी चौथी मंजिल को तोड़ना होगा
Gurugram News Network-Cyber City गुरुग्राम में स्टिल्ट प्लस फोर इमारत (Stilt Plus Four Floors) बनाने वालों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है । गुरुग्राम में बने लगभग 58 स्टिल्ट प्लस फोर इमारत मालिको को डीटीपी विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए हैं । ये नोटिस इन मकानों में बनी चौथी मंजिल को तोड़ने के लिए जारी किए गए हैं साथ ही उन आर्केटेक्ट्स (Architects) को भी नोटिस जारी कर ब्लैकलिस्ट कर दिया हैं जिन्होंने प्रतिबंध के बावजूद इन इमारतों को ओसी (Occupation Certificate) जारी किए थे ।
जिला नगर एवं नियोजन विभाग के डीटीपी ने बुधवार से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। डीटीपी ने बिना अनुमति के बने 58 मकानों की ओसी (Occupation Certificates) को रद्द कर दिया है। सबसे अधिक मकान सेक्टर-67 स्थित अंसल एसेंशिया और वर्सालिया में हैं।
बता दे कि 23 फरवरी 2023 को हरियाणा सरकार ने स्टिल्ट प्लस फोर मंजिल के नक्शे पास करने पर रोक लगा दी थी। आदेश के बावजूद बिल्डरों ने नियमों को ताक पर रखकर मकान में चौथी मंजिल का निर्माण कर दिया । जबकि जिन मकानों के बिल्डिंग प्लान तीन मंजिल का मंजूर थे, उन्होंने चौथी मंजिल बना ली। आर्केटेक्ट्स ने OC भी जारी कर दिया था। मामला सामने आने के बाद नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के निदेशक अमित खत्री ने मकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए थे। अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश दिए थे।
जांच में सामने आया है कि आर्केटेक्ट्स की तरफ से OC मिलने के बाद मकान मालिकों ने तहसील में चौथे फ्लोर की रजिस्ट्री करवाकर उन्हें बेच दिया। अधिकांश फ्लोर को बेचा जा चुका है। ऐसे में खरीदार को दिक्कत आएगी। इस मामले में डीटीपी राजेश कौशिक ने बताया कि 58 मकानों के ओसी रद्द कर दिया है। आर्केटेक्ट्स को ब्लैक लिस्ट करने के लिए पत्र लिख दिया है।
ये नोटिस जारी करने के बाद अब इन 58 मकान मालिकों को अपने मकानो पर बनी चौथी मंजिल को तोड़ना होगा और पहले जैसी स्थिति बनानी होगी । अगर ऐसा एक तय समय मे नही किया जाता है तो DTP विभाग खुद एक्शन लेने और इन मकानों के खिलाफ डेमोलिशन ड्राइव चलाई जाएगी ।