लापरवाही मिलने पर निगम अधिकारी और एजेंसी पर होगा एक्शन
अधिकारी इस काम में कोताही न बरते, यदि सफाई के काम में कोताही मिलेगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रोजाना सफाई व्यवस्था को देखेंगे। मौके पर जाकर प्रतिदिन के काम की रिपोर्ट बनाकर आयुक्त कार्यालय में जमा करें। बैठक में उन्हें अवगत करवाया गया कि नगर निगम क्षेत्र में एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए,एचएसवीपी आदि विभाग भी अपनी सेवाएं देते है।
Gurugram News Network-नगर निगम मानेसर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है। इंजीनियरिंग और स्वच्छता शाखा के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था देखेंगे। आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त समय-समय पर औचक निरीक्षण करेंगे। गंदगी मिलने पर सफाई का काम करने वाली एजेंसी के साथ संबंधित अधिकारी पर भी जुर्माना और पेनल्टी लगाने के आदेश आयुक्त ने दिए।
आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर निगम अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में निगम अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बनाए रखना ही नगर निगम की प्राथमिकता होती है। इस काम के लिए नगर निगम का प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदार है। इंजीनियरिंग और स्वच्छता शाखा का काम फील्ड का होता है। इन शाखा के अधिकारी आपस में सामंजस्य से सफाई के काम में रुचि लें।
अधिकारी इस काम में कोताही न बरते, यदि सफाई के काम में कोताही मिलेगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रोजाना सफाई व्यवस्था को देखेंगे। मौके पर जाकर प्रतिदिन के काम की रिपोर्ट बनाकर आयुक्त कार्यालय में जमा करें। बैठक में उन्हें अवगत करवाया गया कि नगर निगम क्षेत्र में एचएसआईआईडीसी, जीएमडीए,एचएसवीपी आदि विभाग भी अपनी सेवाएं देते है।
कई जगहों पर अन्य विभागों की लापरवाही के चलते समस्या हो जाती है। जिसपर आयुक्त ने कहा कि अन्य विभागों की सेवाओं के चलते यदि नगर निगम के काम में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न होती है तो अधिकारी उन विभागों को नोटिस दें।
बैठक में उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, उप-निगम आयुक्त विनोद नेहरा, सुपरिडेंट इंजिनियर विजय ढाका, चीफ अकाउंट्स आॅफिसर बीबी कालरा, एक्सईएन नवीन धनखड़, तुषार यादव, सेनिटरी इंस्पेक्टर महावीर सोढ़ी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।