अकाउंट एग्जीक्यूटिव ने कंपनी को लगाया लाखों का चूना
Gurugram News Network – कंपनी के अकाउंट एग्जीक्यूटिव द्वारा कंपनी के फंड का दुरुपयोग करते हुए अपने रिश्तेदारों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने का मामला सामने आया है। कंपनी की ऑडिट में खुलासा होने के बाद कंपनी प्रबंधन ने सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में जीबीएम वाहन कंपनी की अधिकारी नीना आहूजा ने बताया कि उनकी कंपनी में राहुल कुमार अकाउंट एग्जीक्यूटिव के तौर पर अक्टूबर 2018 से तैनात थे जिसने मई 2021 तक कंपनी में कार्य किया। उसके जिम्मे कंपनी के वेंडरों को पेमेंट करने व कर्मचारियों का वेतन ट्रांसफर करने की जिम्मेदारी दी गई थी।
उसके कंपनी का मोबाइल नंबर था जिस पर सभी ट्रांजेक्शन के ओटीपी आता था। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर कंपनी के फंड को अपने रिश्तेदारों के बैंक खाते में ट्रांसफर करना शुरू कर दिया। ऑडिट के दौरान 27 लाख 47 हजार रुपए का गबन करना पाया गया। आरोप है कि जब उसकी चोरी पकड़ी गई तो उसने कंपनी छोड़ दी।