Gurugram – जलभराव के दौरान करंट से तीन लोगों की मौत की जांच के आदेश जारी, कमेटी करेगी तय मौत का कौन जिम्मेवार ?
बुधवार की रात सात बजे मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। जिसके चलते शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया और जाम लग गया। ऐसे में मानेसर स्थित कंपनियों में काम करने वाले तीन कर्मी अपने रात को घर जाने जाने के लिए रात दस बजे के लगभग इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे। इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास भी जलभरा हो रखा था। वहां पर एक पेड़ टूट कर भी गिरा हुआ था। जिसके साथ बिजली की तार भी नीचे आ गई। तीनों युवक पानी में जाते ही करंट लग गया और वह वहीं पर गिर गए।
Gurugram News Network-दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बुधवार रात को आई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। बरसात से बचने के सर्विस रोड पर आए तीन युवको की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि दूसरी और बाइक सवार युवक की बरसाती नाले में गिरने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इफको चौक के पास करंट लगने से हुई मौत मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए है,तीन सदस्यों की कमेटी जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
बता दे कि बुधवार की रात सात बजे मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। जिसके चलते शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया और जाम लग गया। ऐसे में मानेसर स्थित कंपनियों में काम करने वाले तीन कर्मी अपने रात को घर जाने जाने के लिए रात दस बजे के लगभग इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे। इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास भी जलभरा हो रखा था। वहां पर एक पेड़ टूट कर भी गिरा हुआ था। जिसके साथ बिजली की तार भी नीचे आ गई। तीनों युवक पानी में जाते ही करंट लग गया और वह वहीं पर गिर गए। आसपास के लोग और पुलिसकर्मी तीनों को पास के ही निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान 55 वर्षीय वसीव जमा निवासी गांव इशोली सुल्तानपुर जिला सुल्तानपुर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी संगम विहार दिल्ली, 34 वर्षीय जयपाल यादव निवासी ढाणी जादवा थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ व 34 वर्षीय देवेश वाजपेई निवासी गांव आबागोझा जिला उन्नाव (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। मरने वाले तीनों मानेसर स्थित अलग-अलग कंपनियों में काम करते थे। वसीव जमा मल्होत्रा केबल कंपनी मानेसर आईएमटी में क्वालिटी इंजीनियर के तौर पर काम करता था। जबकि जयपाल यादव एक कोरियन कंपनी में चालकका काम करता था। देवेश भी मानेसर स्थित एक कंपनी में ऑपरेटर था। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।
बरसाती नाले में गिरने से मौत:
मूसलाधार बारिश के बीच हुए जलभराव में सोहना हाईवे की सर्विस रोड पर नाले में गिरने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान घामडोज गांव के अजय राघव के रूप में हुई। बरसात तेज होने के कारण जलभराव होने के चलते बाइक सवार अजय को खुला हुआ ड्रेन दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते वह उसमें जा गिरा और उसकी मौत हो गई।