घर किराए पर देने के लिए विज्ञापन देने वाले रहें सावधान!
Gurugram News Network- यदि आपने अपने घर को किराए पर देने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन दिया हुआ है, तो सावधान हो जाइए। ऐसा न हो कि एडवांस किराया लेने के दौरान आपका बैंक खाता ही खाली हो जाए। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना पुलिस ने शनिवार को दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, सुशांत लोक फेज-1 निवासी नरेंद्र कुमार सहगल ने बताया कि उन्होंने अपना घर किराए पर देने के लिए 99 एकड़ व नो ब्रोकर वेबसाइट पर विज्ञापन दिया था। 26 अक्टूबर 2021 को उन्हें अनिकेत विजय बलभोर नामक व्यक्ति का फोन आया जिसने स्वयं को CISF अधिकारी बताया। उसने बताया कि वह वर्तमान में अहमदाबाद में तैनात है और उसका ट्रांसफर दिल्ली हो गया है।
वह जल्द ही दिल्ली आना चाहता है। विज्ञापन में दिया गया घर उसके मन मुताबिक है। ऐसे में वह एडवांस किराए के रूप में 50 हजार रुपए भेज रहा है। एडवांस रुपए भेजने से पहले आरोपी ने अपना CISF का ID कार्ड, आधार कार्ड व फैमिली फोटो भी व्हाट्सएप पर भेज दी। इसके बाद उसने नरेंद्र से उसके बैंक अकाउंट की डिटेल ले ली। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि खाते की डिटेल देने के बाद कथित CISF अधिकारी का कोई फोन नहीं आया।
इसके बाद जब उनकी पत्नी मोबाइल पर मैसेज व व्हाट्सएप चेक कर रही थी तो उन्हें बैंक से पांच ट्रांजेक्शन होने के मैसेज मिले। उनके खाते से करीब एक लाख रुपए निकाले गए थे। इस बारे में जब उन्होंने बैंक में पता किया तो पाया कि यह राशि NEFT व IMPS के जरिए ट्रांसफर की गई है। इस पर उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच में मामला सही पाए जाने के बाद शनिवार सुबह केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।