Gurugram News Network – नूंह में हुई हिंसा के बाद से गुरुग्राम में लगातार छुटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी देवीलाल कॉलोनी में घर पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने जांच शुरू ही की थी कि राजीव नगर एरिया में एक दर्जन युवकों ने एक मीट की दुकान पर पथराव कर दिया। इस घटना में दुकान में लगे शीशे के दरवाजे टूट गए। सूचना मिलते ही सेक्टर-5 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से बिहार के रहने वाले मोहम्मद जाहिद ने कहा कि वह शीतला कॉलोनी में रहता है। उसने राजीव नगर में मीट की दुकान की हुई है। 7 अगस्त की रात को वह दुकान पर काम कर रहा था कि अचानक उन्हें शीशे टूटने की आवाज आई। इस दौरान वह अपने भतीजे अफजल के साथ दुकान के बाहर निकले तो पाया कि करीब एक दर्जन युवक उनकी दुकान पर पथराव कर रहे हैं। इन युवकों के हाथ में डंडे थे। शोर मचाने पर यह आरोपी मौके से भाग गए। इसकी शिकायत उन्होंने सेक्टर-5 थाना पुलिस को देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि रविवार देर रात को भी सेक्टर-9ए थाना एरिया के अंतर्गत देवी लाल कॉलोनी में भी दो मकानों पर बाइक सवार युवकों ने पथराव कर दिया था। इस घटना में एक मकान के शीशे टूट गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।