Gurugram News Network – गुरुग्राम में लूट की दो वारदातों सहित नूंह में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले पांच हजार के इनामी बदमाश को अपराध शाखा सेक्टर-40 ने काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ कुक्की के रूप में हुई है। मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही काबू कर चुकी है।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सचिन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-65 एरिया में पिछले दिनों लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया गया था। इनमें से एक वारदात में दो युवकों ने एक व्यक्ति से लूट की थी जबकि दूसरी वारदात में तीन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए महिला को बंधक बना लिया था। आरोपियों ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया था जब एक व्यक्ति गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर बाथरूम करने के लिए उतरा था।
इस दौरान उसकी पत्नी गाड़ी में मौजूद थी। आरोपियों ने गाड़ी को लूट लिया था। इस दौरान गाड़ी में मौजूद महिला को भी बंधक बना लिया था, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद आरोपियों ने महिला से लूट करने के बाद उसे भी गाड़ी से नीचे उतार दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रिंकू और सन्नी को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एक आरोपी सचिन फरार चल रहा था। आरोपी सचिन ने पूछताछ में बताया कि उस पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है जिसमें वह जमानत पर बाहर आया था और फरार हो गया था।