गाड़ी की हेडलाइट बंद करने को लेकर हुए विवाद में मारपीट के बाद वकील पर चढ़ाई कार
Gurugram News Network – गाड़ी की हेडलाइट बंद करने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दो युवकों ने अपने साथियों संग मिलकर एक वकील व उसके साथियों को बुरी तरह से पीटा। आराेपियों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में मारपीट करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सेक्टर-53 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में एडवोकेट शिवम थपलियाल ने बताया कि वह अपने साथियों शिवांग गुप्ता, प्रांजल जोशी के साथ सोहना रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गया था। यहां उसके दोस्त रेस्टोरेंट में खाना लेने गए थे तो एक टाटा हेरियर गाड़ी उनकी गाड़ी के सामने आकर रुकी। इस गाड़ी चालक अमन ने हेडलाइट को हाई बीम में चालू किया हुआ था जिसके कारण उन्हें दिक्कत हो रही थी।
एडवोकेट शिवम ने बताया कि वह गाड़ी से उतरकर टाटा हेरियर चालक अमन के पास गए और उसे हेडलाइट बंद करने के लिए कहा, लेकिन अमन व उसके साथ मौजूद मोहित उससे गाली गलौज करने लगे और लाइट बंद करने से इंकार कर दिया। इसके बाद शिवम वापस अपनी गाड़ी में आकर बैठ गए। तभी शिवम के साथ रेस्टोरेंट से वापस आ गए।
आरोप है कि इस दौरान गुस्से में आकर मोहित ने अपनी गाड़ी से उनको टक्कर मारी, जिसमें उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। अमन ने गाड़ी को बैक करके दूसरी गाड़ी में टक्कर मार दी और दोबारा उन्हें टक्कर मारी जिसमें उनके साथी शिवांग को चोट लग गई। इसके बाद वह शिवांग को लेकर जा रहे थे। एआईटी चौक पर लगे पुलिस बैरियल पर वह रुके और पुलिसकर्मियों को आपबीती बताने लगे तो पीछे से अमन व मोहित अपने साथियों के साथ आए और उनसे मारपीट करने लगे। पुलिसकर्मियों ने काफी प्रयास के बाद उन्हें आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। आरोप है कि अमन ने अपने एक दोस्त मैडी उर्फ मेहंदी को भी बुलाया था जिसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।