साइबर क्राइम के प्रति आपके सांसद करेंगे जागरुक, अमित शाह ने जारी किए आदेश
Gurugram News Network – गुरुग्राम और देश भर में लागातर बढ़ रहे साइबर क्राइम के ग्राफ पर नकेल कसने के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों को व लोकसभा सांसद और राज्य सभा सांसदों को पत्र लिख कर सहयोग मांगा है । देशभर के सांसद अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाकर लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करेंगे । गृह मंत्रालय की तरफ से ये अपील की गई है कि सांसद और राज्यसभा सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करे। गृह मंत्रालय की तरफ से साइबर क्राइम पर नकेल कसने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है तो वही मंत्रालय की तरफ से पोर्टल और हेल्प लाइन भी शुरू की हुई है जिससे कोई भी व्यक्ति साइबर क्राइम से बचने और इससे बचाव के बारे में जानकारी ले सकता है।
टैक्नोलॉजी देश की प्रगति में जितनी अहम है उसी बीच साइबर क्राइम के मामलों में भी इजाफा हुआ है।लेकिन गृह मंत्रालय की तरफ से साइबर क्राइम से निपटने के लिए कई अहम कदम उठाए है।जिसमे नागरिक वित्तीय साइबर धोखाधड़ी ऑनलाइन रिपोर्टिंग और प्रबन्धन प्रणाली शुरू की गई है। इसके अलावा 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को गृह मंत्रालय की तरफ से जागरूकता बढ़ाने और साइबर क्राइम से बचने के लिए मैसेज भेजे है।किसी भी तरह की जानकारी और बचाव के उपाय जानने के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई जिसका नम्बर 1930 है ।
गृह मंत्रालय की तरफ से शुरू किए गए पोर्टल पर 7 करोड़ से ज्यादा लोग इस पोर्टल पर विजिट कर चुके है तो वही 8 लाख से ज्यादा शिकायतें पोर्टल पर आई जिसमे 16 हजार 775 के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है। लेकिन गृह मंत्रालय की अब यही कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके और साइबर क्राइम से सचेत रहे सके । इसी को ध्यान में रखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों के साथ साथ लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के अलावा कई बड़े नेताओं को पत्र लिख कर ये अपील की है कि सोशल मीडिया के तमाम प्लैटफॉर्म के मार्फ़त लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करे।