ऑनलाइन एप से लोन लेने वाले सावधान
Gurugram News Network – यदि आपने भी किसी ऑनलाइन एप के जरिए लोन लेने के लिए आवेदन किया है तो सावधान हो जाओ। ऐसा नही है कि लोन देने के नाम पर एप के जरिए ठगी की जाएगी। आपको लोन तो मिल जाएगा, लेकिन उसके बाद आपसे न केवल अवैध वसूली की जाएगी, बल्कि आपकी बदनामी करने के लिए मोबाइल को हैक कर कांटेक्ट नंबर निकाल कर उन्हें फोन और मैसेज किए जाएंगे। ऐसा ही एक मामला सुशांत लोक थाना पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, पंचकूला निवासी विनय दूबे ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले लोन लेने के लिए 2 एप पर ऑनलाइन आवेदन किया था। 10560 रुपए का लोन भी मिल गया। फरवरी के पहले हफ्ते में उन्हें एक व्यक्ति का कॉल आया जिसने खुद को एप कंपनी का कर्मचारी बताया। उसके बाद लोन की क़िस्त भरने के लिए कहा, जो दूबे ने उसी वक़्त ऑनलाइन भर दी।
आरोप है कि अगले दिन एक अन्य व्यक्ति का फोन आया जिसने उसे दोबारा क़िस्त भरने के लिए कहा। जब दूबे ने बताया कि उसने क़िस्त भर दी है तो फोन करने वाले ने उसे धमका कर दोबारा क़िस्त भरने की बात कही और उसके फोन को हैक कर सभी कांटेक्ट निकाल लिए ओर उन पर मैसेज भेजने के साथ ही धमकी भरे कॉल किये जा रहे हैं। सुशांत लोक पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।