Corona Bulletin – Gurugram में तेज़ी से बढने लगे कोरोना के मामले
Gurugram News Network – गुरुग्राम जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ते जा रहे है । जिस तरह से गुरुग्राम में लगातार कोरोना के मामलों में बढोतरी हो रही है उसकी वजह से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ गई हैं । सोमवार को भी गुरुग्राम में 300 से ज्यादा कोरोना के नए केस पॉजिटिव पाए गए हैं । सोमवार को जिले में कोरोना के 397 नए केस सामने आए हैं जबकि एक दिन में 353 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, जिले में ओमिक्रॉन का कोई नया केस सामने नहीं आया है। जिले में ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या 113 हो गई है। हालांकि जिले में ओमिक्रॉन का कोई सक्रिय केस नहीं है। राहत यह भी है कि आज किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है।
गुरुग्राम में कोरोना के अब कुल 1,305 एक्टिव केस हो गए हैं। इनमे से 1,293 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। गुरुग्राम में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2,64,601 हो गई है जिनमें से कुल 2,62,289 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। गुरुग्राम में कोरोना से अब तक कुल 1007 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को गुरुग्राम में 3,873 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए जिनमें से 2,531 व्यक्तियों के RT-PCR सैंपल लिए गए जबकि 1,342 व्यक्तियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। सरकारी आकड़ो के अनुसार 1,262 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।